आतंकियों की मौत से बौखलाया पाक, अरनिया सेक्टर में गोलीबारी से डरे लोग, बंकर में गुजारी रात

Jammu and Kashmir : फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान इस बात पर सहमत हुए कि वे LOC पर एक दूसरे पर अकारण गोलीबारी नहीं करेंगे। तब से एलओसी शांत रहा है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की घटनाओं में कमी नहीं आई। पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण गोलीबारी से अरनिया सेक्टर के लोग दहशत में हैं।

अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। -सांकेतिक तस्वीर

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर करीब दो वर्षों तक सीजफायर समझौते का सम्मान करने वाला पाकिस्तान पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखला गया है। उसने भारत के साथ हुए सीजफायर समझौते को तोड़ते हुए अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से रात आठ बजे से भारी गोलीबारी की गई।

बंकर में रात गुजारी

फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान इस बात पर सहमत हुए कि वे LOC पर एक दूसरे पर अकारण गोलीबारी नहीं करेंगे। तब से एलओसी शांत रहा है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की घटनाओं में कमी नहीं आई। पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण गोलीबारी से अरनिया सेक्टर के लोग दहशत में हैं। लोगों ने बंकर में अपनी रात गुजारी।

सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया

गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा जिले के माछिल में घुसपैठ की कोशिश करने वाले लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकियों को सेना ने मार गिराया। समझा जाता है कि आतंकियों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। अरनिया में एक स्थानीय ने कहा, 'बॉर्डर यहां से 1.5 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग करीब रात 8 बजे शुरू हुई। हम सभी लोग घर के अंदर थे। ऐसा करीब 2-3 साल के बाद हुआ है।'

End Of Feed