Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तान ने जम्मू में संघर्षविराम का किया उल्लंघन, BSF ने दिया करारा जवाब

Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की एक सीमा चौकी पर अकारण गोलीबारी करके भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।

पाकिस्तान ने जम्मू में संघर्षविराम का फिर किया उल्लंघन

Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आर एस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक चौकी पर अकारण गोलीबारी कर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया। जिस क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ, वहां के निवासियों ने कहा कि एक दशक से अधिक के अंतराल के बाद उन्होंने सीमा पार से गोलीबारी देखी। गोलीबारी की वजह से लोगों में दहशत फैल गई। बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के जनसंपर्क कार्यालय ने कहा, शाम करीब 5 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आर एस पुरा इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया। गोलीबारी शाम सवा छह बजे बंद हो गई।

बीएसएफ ने दिया मंहतोड़ जवाब

अधिकारियों के अनुसार, मकवाल में सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ कोई हताहत या क्षति नहीं हुई। पिछले साल, 8-9 नवंबर की मध्यरात्रि को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई थी। 25 फरवरी, 2021 को दोनों देशों के बीच नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमति बनने के बाद से मौत का यह पहला मामला था।
इससे पहले 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गई थी, जबकि 17 अक्टूबर को इसी तरह की घटना में एक अन्य बीएसएफ जवान घायल हो गया था। अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
End Of Feed