चीन के ड्रोन को भारत में जासूसी के लिए इस्तेमाल कर रहा था पाकिस्तान, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
पाकिस्तान की तरफ से तकरीबन हर दूसरे दिन ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भारत की सीमा में भेजने का प्रयास किया जाता है, लेकिन हर बार बीएसएफ जवाल उसके नापाक इरादों को नाकाम कर देते हैं।
पाकिस्तान के नापाक इरादे नाकाम (Photo Credit: BSF)
आए दिन बीएसएफ भारत की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को तबाह कर पड़ोसी की साजिश का पर्दाफाश कर रहा है। बीएसएफ ने 25 दिसंबर 2022 को पाकिस्तान से आने वाले ऐसे ही एक ड्रोन को बर्बाद कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस ड्रोन को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया तो चीन और पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। 25 दिसंबर 2022 को लगभग 07:45 बजे एओआर बीओपी राजाताल, अमृतसर सेक्टर में एक पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और नीचे गिरा दिया। ड्रोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए बीएसएफ मुख्यालय भेज दिया गया।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इस संबंध में पुलिस स्टेशन गरिंडा, जिला अमृतसर में केस दर्ज किया गया था। ड्रोन के फॉरेंसिक विश्लेषण से पता चला कि 11 जून 2022 को यह चीन के फेंग जियान जिले, संघाई में उड़ान भर चुका था। इसके बाद इसने 24 सितंबर 2022 से 25 दिसंबर 2022 तक पाकिस्तान के पंजाब में खानेवाल पर 28 बार उड़ान भरी थी।
पाकिस्तान के नापाक इरादे नाकाम
पाकिस्तान की तरफ से तकरीबन हर दूसरे दिन ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भारत की सीमा में भेजने का प्रयास किया जाता है, लेकिन हर बार बीएसएफ के जवान इन ड्रोन को तबाह कर पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर देते हैं। इस बार चीन में उड़ान भर चुके ड्रोन को पाकिस्तान, भारत भेजकर खुफिया जानकारी इकट्ठा करना चाहता था। हाल ही में पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसे ऐसे ही एक ड्रोन के साथ चीन में बनी एक पिस्तौल भी बरामद की गई थी।
इस साल पाकिस्तान 6 बार ड्रोन से कर चुका है घुसपैठ
इस साल अब तक पाकिस्तान 6 बार भारत में ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर चुका है, जबकि 2022 में दो दर्जन से अधिक ड्रोन जब्त किए गए थे। ड्रोन के जरिए पाकिस्तान हेरोइन, ग्रेनाइट और हथियार भारत में स्मगल करने की फिराक में रहता है। लेकिन दिसंबर में जब्त किए गए ड्रोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान भारत में घुसपैठ और जासूसी करने के लिए चीन के ड्रोन का खुलेआम इस्तेमाल कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited