भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने दागे इलू बम, फिर लौटा वापस

पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की। उसने भारतीय सीमा में पाक ड्रोन भेजा। लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों मुस्तैदी दिखाते हुए पंजाब के गुरदासपुर जिले के भरियाल गांव के पास इस ड्रोन को देखा फिर फायरिंग की और इलू बम दागे। फिर पाक ड्रोन वापस चला गया।

pakistani drone, pak drone in indian border, bsf, illu bomb

पंजाब में भारतीय सीमा में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन घुसा

चंडीगढ़: पाकिस्तानी ड्रॉन एक बार भारतीय सीमा में घुसा। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के भरियाल गांव के पास इस पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया। बीएसएफ की भारियाल गांव चौकी पर देखा गया ड्रोन 5 मिनट तक भारतीय क्षेत्र के अंदर उड़ता देखा गया, इसके बाद उसे इल्यूमिनेशन बमों से इंटरसेप्ट किया गया। बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन 5 मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर उड़ता रहा, इस दौरान बीएसएफ द्वारा 3 राउंड फायरिंग की गई और एक इलू बम भी दागा गया, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।

अमृतसर में भी घुसा था पाकिस्तानी ड्रोन

इसी तरह की एक घटना में, बीएसएफ कर्मियों ने राज्य के अमृतसर जिले में धनो कलां के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था और नशीले पदार्थों के पैकेट बरामद किए थे। एक आधिकारिक बयान में 16 अप्रैल को कहा गया। यह घटना 15 अप्रैल को रात करीब 8 बजकर 22 मिनट पर हुई जब बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध ड्रोन के पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की आवाज सुनी।

राजौरी में पाक ड्रोन हथियार और कैश लेकर घुसा था

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बेरी पट्टन इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के बाद सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को ट्रैक किया और मार गिराया। पीआरओ ने कहा कि ड्रोन से फाइव लोडेड एके मैगजीन, कुछ नकदी और एक सीलबंद पैकेट बरामद किया गया।

ड्रग्स की खेप लेकर घुसा था पाक ड्रोन

अर्धसैनिक बल ने कहा कि 28 मार्च को, बीएसएफ ने अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, जब ड्रग्स की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। ड्रोन को अमृतसर में तब मार गिराया गया जब बीएसएफ के जवानों ने उड़ने वाली वस्तु की भनभनाहट सुनी। इसे अगले दिन सुबह सीमा सुरक्षा बल द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान बरामद किया गया था। बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के क्षेत्र में इसका पता चला।

इससे पहले फरवरी में, बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के तूर गांव के एक गेहूं के खेत में एक बैग के अंदर रखे 6.275 किलोग्राम हेरोइन के 6 बड़े पैकेट भी बरामद किए थे। बीएसएफ को 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited