तरनतारन में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल का शक

हाल के दिनों में पंजाब में कई ड्रोन्स को मार गिराया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर तरनतारन जिले में अभियान चलाया गया था।

पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

पंजाब के तरनतारन जिले के खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन समेत हेरोइन के पांच पैकेट बरामद आज सुबह सफलता तब मिली जब एसएचओ इंस्पेक्टर कंवलजीत राय ने गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और मदद नाल सीमा पर कलर्स गांव के नाले के पास से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ है जिसकी नजदीक से पांच पैकेट हेरोइन भी बरामद हुई है। पुलिस इलाके की जांच कर रही है। हाल के दिनों में पंजाब में पाकिस्तान के जरिए इस तरह की कोशिश की गई है।

संबंधित खबरें

ट्रेंड चील करेंगे मुकाबला

संबंधित खबरें

इस तरह के मामलों से निपटने के लिए भारतीय फौज ट्रेंड चीलों की मदद लेने जा रही है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ड्रोन्स को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जाएगा। चील को इस तरह से ट्रेंड किया गया है कि घुसपैठ करने वाले ड्रोन्स को वो मार गिरा देंगे। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर सख्ती के बाद अब अलग अलग तरीके से घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है, हालांकि घुसपैठ की कोशिशों पर लगाम लगी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed