जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी लड़की, बिना पासपोर्ट के बुक करा रही थी टिकट

जयपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान की एक लड़की अपने देश जाने के लिए बिना पासपोर्ट के टिकट बुक करा रही है। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वह तीन साल पहले भारत आई थी।

pakistani girl, gazal parveen, jaipur airport,

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी लड़की (तस्वीर सौजन्य-commons.wikimedia)

जयपुर एयरपोर्ट पर एक पाकिस्तानी लड़की पकड़ी गई। पुलिस ने 16 साल की पाकिस्तानी लड़की को हिरासत में लिया क्योंकि वह अपने देश जाने के लिए बिना पासपोर्ट के टिकट बुक करा रही। अधिकारी के मुताबिक वह पासपोर्ट और वीजा पेश करने में विफल रही। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की पहचान गजल परवीन के रूप में हुई है जो पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है। वह तीन साल पहले अपनी चाची के साथ भारत आई थी। तब से दोनों सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रहे थे। हालांकि शुक्रवार को वह टिकट लेने के लिए दो अन्य पुरुषों के साथ एयरपोर्ट पर गई क्योंकि वह अपने देश लौटना चाहती थी।

जयपुर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) दिकपाल सिंह ने कहा कि हमने उन दो लोगों को भी पकड़ लिया है। लड़की ने कहा कि उसने तीन साल पहले फ्लाइट से भारत की यात्रा की थी लेकिन उसे कोई अंदाजा नहीं है कि उसकी चाची बिना किसी दस्तावेज के देश में कैसे आ गईं। हम अभी भी लड़की से पूछताछ कर रहे हैं। बाद में उसकी चाची से भी पूछताछ की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited