Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोच लिया, जो भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सेना की बड़ी कार्रवाई।

Pakistani Intruder caught: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां, पुंछ में एक घुसपैठिये को पकड़ लिया गया है। नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया। इस शख्स की पहचान मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है, जो करीब 18 साल की उम्र का है। बताया जा रहा है कि उसके पास से कोई हथियार या कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।

पुंछ में बॉर्डर के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीमा के उस पार से मोहम्मद सादिक (18) कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था और इस दौरान सतर्क जवानों ने उसे बुधवार देर शाम सीमा पर तारबंदी के पास नूरकोट गांव में रोक लिया।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है और वह भारत में किस मकसद से प्रवेश कर रहा था यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से लगता है कि वह अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया है।

End Of Feed