Pakistan में नाखुश हैं लोग, बंटवारे को मानते हैं गलती- बोले RSS चीफ मोहन भागवत
Mohan Bhagwat on Partition and Pakistan: आरएसएस चीफ मोहन भागवत शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को किशोर क्रांतिकारी हेमू कालाणी की जयंती के अवसर पर म.प्र के भोपाल में हुए कार्यक्रम में थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं। प्रोग्राम में देश के विभिन्न हिस्सों से सिंधी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत। (फाइल)
संघ प्रमुख ने ये बातें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमर बलिदानी और किशोर क्रांतिकारी हेमू कालाणी की जयंती के मौके पर कहीं। वह बोले- आजादी के सात दशक से अधिक समय के बाद भी पाकिस्तानी नाखुश हैं। अब वे मानते हैं कि भारत का विभाजन एक गलती थी।
भागवत के मुताबिक, "अखंड भारत सत्य है, खंडित भारत दु:स्वप्न है। भारत से अलग होने के सात दशक बाद भी पाकिस्तान में दुख है, जबकि भारत में सुख है।"
सिंधी समुदाय के लोगों को आगे संबोधित करते हुए आरएसएस चीफ बोले, ‘‘हमको नया भारत बसाना है। भारत खंडित हो गया। आज जिसको हम पाकिस्तान कहते हैं, उसके लोग कह रहे हैं कि गलती हो गई। अपनी हठधर्मिता के कारण भारत से अलग हो गए, संस्कृति से अलग हो गए। क्या वे सुख में हैं?’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘यहां (भारत में) सुख है और वहां (पाकिस्तान में) दुख है।’’ भागवत ने कहा, ‘‘जो सही है, वह टिकता है। जो गलत है, वह आता है और जाता है।’’
वैसे, रोचक बात यह है कि संघ प्रमुख की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर ये सारी बातें ऐसे वक्त पर आई हैं, जब पाक माली तौर पर बुरी स्थिति से जूझ रहा है। वहां रोजर्मरा में खाने-पीने के सामान से लेकर दवा और जरूरी चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार...जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रशांत किशोर को उठा ले गई पटना पुलिस, BPSC परीक्षा मुद्दे पर कर रहे थे आमरण अनशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited