Pakistan में नाखुश हैं लोग, बंटवारे को मानते हैं गलती- बोले RSS चीफ मोहन भागवत

Mohan Bhagwat on Partition and Pakistan: आरएसएस चीफ मोहन भागवत शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को किशोर क्रांतिकारी हेमू कालाणी की जयंती के अवसर पर म.प्र के भोपाल में हुए कार्यक्रम में थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं। प्रोग्राम में देश के विभिन्न हिस्सों से सिंधी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आरएसएस चीफ मोहन भागवत। (फाइल)

Mohan Bhagwat on Partition and Pakistan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग खुश नहीं है। वे मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ बंटवारा एक गलती था।

संघ प्रमुख ने ये बातें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमर बलिदानी और किशोर क्रांतिकारी हेमू कालाणी की जयंती के मौके पर कहीं। वह बोले- आजादी के सात दशक से अधिक समय के बाद भी पाकिस्तानी नाखुश हैं। अब वे मानते हैं कि भारत का विभाजन एक गलती थी।

भागवत के मुताबिक, "अखंड भारत सत्य है, खंडित भारत दु:स्वप्न है। भारत से अलग होने के सात दशक बाद भी पाकिस्तान में दुख है, जबकि भारत में सुख है।"

End Of Feed