सीमा हैदर ने यूपी सीएम की तारीफ की, कहा- 'मुझे उनसे बहुत उम्मीदें', देखें और क्या कुछ कहा-Video

seema haider praises up cm yogi: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने टाइम्स नाउ नवभारत संग खास बातचीत में यूपी सीएम की तारीफ की और कहा कि मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

सीमा हैदर ने यूपी सीएम की तारीफ की और कहा कि मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं

सीमा हैदर किसी हाल में पाकिस्तान वापस नहीं लौटना चाहती.. टाइम्स नाऊ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान भी सीमा ने इस बात का जिक्र किया था.. राष्ट्रपति को भेजी याचिका में भी सीमा ने इसके बारे में बताया है वहीं सीमा हैदर ने खुलकर कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

सीमा ने कहा कि ' मैं खूब देखती हूं योगी जी के वीडियो, मुझे उनसे बहुत उम्मीदें' हैं वहीं सीमा जिनकी तबियत खराब हो गई थी उसके बाद वो फिर कैमरे के सामने आईं और खुलकर अपनी बात रखी।

सीमा हैदर को लेकर TIMES NOW नवभारत का ऑल इंडिया सर्वे जारी किया है, वहीं सीमा ने राष्ट्रपति को 38 पेज की याचिका भेजी है.. इसमें सीमा ने अपना नाम सीमा मीणा लिखा है.. इस याचिका में बॉलीवुड से लेकर लैला-मजनू और हीर-रांझा तक का जिक्र किया गया है।

End Of Feed