Seema Sachin Love Story: सचिन-सीमा लव स्टोरी पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- क्या है ये लव जिहाद या हनी ट्रैप?

सचिन-सीमा लव स्टोरी पर कई मिली-जुली प्रतिक्रियायें आ रही हैं, वहीं इस मामले पर राजनीति भी सामने आ रही है, सपा सांसद एसटी हसन ने लव जिहाद का शोर मचाने वालों से सवाल किया है।

इस मामले पर राजनीति भी सामने आ रही है

Politics in Seema Sachin Love Story: नोएडा में पाकिस्तानी से आई महिला सीमा और सचिन की अजब प्रेम की गजब कहानी के खासे चर्चे हैं, बताते हैं कि इस मामले में अब राजनीति का भी दखल हो गया है, इस मामले पर सपा सांसद एसटी हसन (SP MP ST Hassan) ने अपनी बात रखी है और उन्होंने लव जिहाद का शोर मचाने वालों से सवाल किया है।

सांसद एसटी हसन ने सवाल किया है कि दोनों की लव स्टोरी को क्या नाम देंगे, क्या ये लव जिहाद है या हनी ट्रैप, या फिर पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसियों ने प्लांट किया है, ये उनका सवाल है।

'कहीं ना कहीं कहीं न कहीं चूक हो जाती है'

सांसद हसन ने बॉर्डर पर हुई चूक का मामला भी उठाया और कहा कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई है और इस सीमा की रखवाली बीएसएफ के जांबाज जवान करते हैं और कहीं ना कहीं कहीं न कहीं चूक हो जाती है जिसका फायदा घुसपैठिए उठाते हैं।

End Of Feed