Seema Sachin Love Story: सचिन-सीमा लव स्टोरी पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- क्या है ये लव जिहाद या हनी ट्रैप?
सचिन-सीमा लव स्टोरी पर कई मिली-जुली प्रतिक्रियायें आ रही हैं, वहीं इस मामले पर राजनीति भी सामने आ रही है, सपा सांसद एसटी हसन ने लव जिहाद का शोर मचाने वालों से सवाल किया है।
इस मामले पर राजनीति भी सामने आ रही है
Politics in Seema Sachin Love Story: नोएडा में पाकिस्तानी से आई महिला सीमा और सचिन की अजब प्रेम की गजब कहानी के खासे चर्चे हैं, बताते हैं कि इस मामले में अब राजनीति का भी दखल हो गया है, इस मामले पर सपा सांसद एसटी हसन (SP MP ST Hassan) ने अपनी बात रखी है और उन्होंने लव जिहाद का शोर मचाने वालों से सवाल किया है।
सांसद एसटी हसन ने सवाल किया है कि दोनों की लव स्टोरी को क्या नाम देंगे, क्या ये लव जिहाद है या हनी ट्रैप, या फिर पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसियों ने प्लांट किया है, ये उनका सवाल है।
'कहीं ना कहीं कहीं न कहीं चूक हो जाती है'
सांसद हसन ने बॉर्डर पर हुई चूक का मामला भी उठाया और कहा कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई है और इस सीमा की रखवाली बीएसएफ के जांबाज जवान करते हैं और कहीं ना कहीं कहीं न कहीं चूक हो जाती है जिसका फायदा घुसपैठिए उठाते हैं।
सीमा हैदर के बच्चों को उसके बाप को दिए जाने की बात भी कही है
सपा सांसद हसन ने सीमा और सचिन की लव स्टोरी की हीर रांझा, लैला मजनूं और शीरीं फरहाद से तुलना भी की है, साथ ही एसटी हसन ने सीमा हैदर के बच्चों को उसके बाप को दिए जाने की बात भी कही है।
'मैं अब सनातनी हूं, मुझे ठकुराइन बुलाइए'
अपने प्रेम की तलाश करते हुए सरहद पार पाकिस्तान से भारत पहुंचने वाली सीमा हैदर पूरी तरह से हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं। वह सचिन मीना और उनके परिवार के साथ रहते हुए काफी खुश हैं। साड़ी एवं लाल पटका पहनने से सीमा को कोई परहेज नहीं है। वह हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को सीख रही हैं। सीमा का कहना है कि सचिन से शादी के बाद वह पूरी तरह से सनातनी हो चुकी हैं। वह चाहती हैं कि उन्हें सीमा हैदर के नाम से नहीं बल्कि सीमा सचिन या सीमा ठकुराइन के नाम से बुलाया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited