गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क का पेपर लीक, दिल्ली में केजरीवाल ने पूछा हर बार ऐसा क्यों

गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क के लिए 9.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पेपर लीक की वजह से एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है।

गुजरात में पेपर लीक पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का सवाल

मुख्य बातें
  1. गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती रद्द
  2. एटीएस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  3. 5 आरोपी गुजरात के और 10 का संबंध बाहरी राज्यों से

Gujarat panchayat junior clerk exam: रविवार 29 जनवरी को गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। लेकिन पेपर लीक के बाद एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है। इन सबके बीच राज्य सरकार ने फैसला किया है छात्रों को घर तक जाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में टिकट नहीं लेना होगा। लेकिन इस विषय पर सियासत भी शुरू हो चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि आखिर हर बार ऐसा क्यों हो रहा है। बता दें कि इस परीक्षा में 9.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

संबंधित खबरें

15 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड, गांधीनगर ने कहा कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक संदिग्ध इसम को गिरफ्तार कर उसके पास से उपरोक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र की कॉपी बरामद की गयी. आपराधिक पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच की जा रही है। नील जोशी, एसपी, गुजरात एटीएस ने कहा कि पिछले पेपर लीक की घटनाओं से जुड़े लोगों पर लगातार नजर रख रही थी. वडोदरा से 15 आरोपियों को प्रश्नपत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। आगे की जांच जारी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed