Paper Leak: तो कुछ यूँ हुआ पेपर लीक!,रांची के बैंक से हजारीबाग के बैंक के बीच की पूरी कहानी -Video

Paper Leak Updated News: पेपर लीक मामले को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, इसे लेकर झारखंड से ये खबर सामने आई है।

Paper Leak Update: बैंक से लेकर स्कूल तक क्वेश्चन पेपर बंद गाड़ी में लाया गया, सिटी को ऑर्डिनेटर की निगरानी में ऑब्जर्वर के साथ तो ये तय की स्कूल से पेपर लीक नहीं हुआ EOU की जांच में भी अभी तक यही आया है, तो सवाल ये है कि पेपर फिर कहाँ से लीक हुआ, तो आपको बताते हैं कुछ यूं हुआ होगा पेपर लीक।
3 मई को यानी की नीट परीक्षा के दो दिन पहले राँची से एक वैन निकलती है हजारीबाग़ के लिए नेटवर्क की ये गाड़ी होती है, इसके अंदर GPS नहीं होता है और इसी के अंदर होता है नीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर, वैन कहाँ कहाँ रुकी ये किसी को नहीं पता, तय मनकों के खिलाफ बिना किसी सुरक्षा के बिना किसी ऑब्ज़र्वर के परीक्षा पत्र राँची से हजारीबाग पहुँचा, हज़ारीबाग़ में इस वैन को SBI के हजारीबाग ब्रांच में रुकना था लेकिन इस बार वो ब्लू डार्ट कंपनी के नूतन नगर के ब्रांच में रुका, आश्चर्य की बात ये है कि ब्लू डार्ट से बैंक की दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर है।
End Of Feed