Rape की अधिकतर घटनाओं के लिए परिवार जिम्मेदार, बच्चियों पर निगरानी रखें घर के लोग: पप्पू यादव

Pappu Yadav: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि रेप की घटनाओं के लिए पीड़ित परिवार के लोग ही दोषी हैं। उन्हें अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास के लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Pappu Yadav

पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान

Bihar News: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रेप (Rape) को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि, रेप की ज्यादातर घटनाओं के लिए परिवार के लोग जिम्मेदार हैं.. वो बच्चियों की निगरानी करेंगे तो घटनाओं में कमी आएगी। पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि रेप करने वाले ज्यादातर आरोपी मिडिल क्लास से ऊपर के होते हैं। पप्पू यादव ने बेगूसराय गैंगरेप (Begusarai Gangrape) पर बात करते हुए ये विवादित बयान दिया।

दिया विवादित बयानदरअसल पत्रकार ने पप्पू यादव से पिछले दिनों बिहार के बेगूसराय जिले में 13 साल की एक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप को लेकर सवाल पूछा था। वारदात उस वक्त हुई थी जब लड़की के माता-पिता किसी काम से भागलपुर गए थे और बच्ची अपने दो छोटे भाईयों के साथ घर में अकेली थी। आरोप है कि इस दौरान दो लोगों ने बच्ची से रेप किया। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि दूसरी आरोपी फरार चल रहा है। पप्पू यादव मंगलवार रात एक बलात्कार पीड़िता नाबालिग बच्ची से मिलने उसके घर बेगूसराय पहुंचे थे।

और क्या कहा पप्पू यादव नेइस दौरान पप्पू यादव ने कहा, 'घरों में मां होती हैं, भाभियां होती हैं, उन्हें बच्चियों पर नजर रखनी चाहिए। उनकी सुरक्षा करनी चाहिए।' राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पॉर्न, स्मैक और कॉरेक्स पर पूर्णतया रोक नहीं लगा रही है। इन सबके कारण भी रेप की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। रेप को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है और विपक्ष उनके बयान को लेकर निशाना साधा रहा है। अपने बयान पर अभी पप्पू यादव ने कोई सफाई नहीं दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited