पप्पू यादव ने खुद को धमकी दिलवाने के दावे पर दी सफाई, बोले- पुलिस बताए पाकिस्तान-मलेशिया से आए कॉल्स का क्या हुआ

Pappu Yadav Threat Call Case: पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस को 26 इंटरनेशनल कॉल के बारे में डिटेल दी थी। इसके अलावा 150 क्लिप और 200 मैसेज भी पुलिस को सौंपे थे, लेकिन पुलिस ने अबतक 24 कॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मैं चाहता हूं कि आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल जनता के सामने लाई जाए। दोनों वीडियो सार्वजनिक क्यों नहीं किए जा रहे? मास्टरमाइंड का नाम क्यों नहीं बताया जा रहा?

Pappu Yadav

सांसद पप्पू यादव ने पुलिस के बयान पर दी सफाई

Pappu Yadav Threat Call Case: सांसद पप्पू यादव ने पुलिस के समर्थकों से खुद को धमकी दिलवाने के दावे पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को वो नंबर दिए हैं...जिससे धमकियां मिलीं...मुझे पाकिस्तान, मलेशिया व नेपाल से 26-कॉल आए...मैंने 150 ऑडियो क्लिप व 200 संदेश जमा किए। पुलिस को बताना चाहिए कि पाकिस्तान मलेशिया से आए कॉल्स का क्या हुआ। पप्पू यादव ने कहा कि मैं पुलिस से पूछना चाहता हूं कि मैंने उन्हें उन नंबरों की डिटेल दी थी, जिनसे मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी। मुझे 26 इंटरनेशनल कॉल आई थीं, जोकि पाकिस्तान, मलेशिया और नेपाल से थीं। हम पुलिस से पूछना चाहते हैं कि बचे हुए 24 कॉल का क्या हुआ। पाकिस्तान और मलेशिया से आईं कॉल का क्या हुआ। जब पुलिस का दावा है कि उनके पास दो और वीडियो हैं, तो मैं चाहता हूं कि आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल जनता के सामने लाई जाए। दोनों वीडियो सार्वजनिक क्यों नहीं किए जा रहे? मास्टरमाइंड का नाम क्यों नहीं बताया जा रहा?

राम बाबू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें, बिहार पुलिस ने राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के एक पूर्व सहयोगी को मंगलवार को गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि उसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर सांसद को धमकी दी थी। आरोपी राम बाबू यादव ने कथित तौर पर पप्पू यादव को एक वीडियो कॉल कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म करने की धमकी देने वाले उनके (पप्पू यादव) पोस्ट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने के लिए कहा था। राम बाबू यादव को भोजपुर जिले में उसके पैतृक स्थान से गिरफ्तार किया गया था।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि आरोपी पहले पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी (जेएपी) से जुड़ा था। यादव ने अपनी पार्टी का लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में विलय कर दिया था। पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। शर्मा ने बताया कि पूर्णिया पुलिस ने राम बाबू यादव की लोकेशन की निगरानी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसका किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है। वह पहले जेएपी से जुड़ा हुआ था। उसने कबूल किया है कि उसने सांसद से जुड़े कुछ लोगों के निर्देश पर ही पप्पू यादव को धमकी भरे संदेश भेजे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited