PM Modi Parliament Speech: संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष की उधेड़ दी बखिया, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा सदन

PM Modi Parliament Speech: अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद, सेनगोल का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चार मजबूत स्तंभों- नारीशक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसानों की चर्चा की।

लोकसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष की बखिया उधेड़ते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को सिलसिलेवार तरीके से सदन के समक्ष रखा। इस दौरान लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे भी लगते रहे।

पीएम मोदी ने कांग्रेस-राहुल को घेरा

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद, सेनगोल का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चार मजबूत स्तंभों- नारीशक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसानों की चर्चा की। इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक के बाद एक हमले किए। पीएम मोदी ने परिवारवाद के लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर भी निशाना साध गए। पीएम मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने की कोशिश कांग्रेस बार-बार कर रही है। पीएम मोदी ने कहा- "हालत देखिये खरगे इस सदन से उस सदन शिफ्ट हो गए और गुलाम नबी तो पार्टी से ही शिफ्ट कर गए. कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है।"

'अगले चुनाव तक दर्शक दीर्घा में होगा विपक्ष'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कैंसिल करने की आदत हो गई है। नई संसद से लेकर मेक इन इंडिया तक को वो लोग नकारते रहे हैं। यह मोदी की उपलब्धि नहीं देश की उपलब्धि है। पीएम मोदी ने कहा- "जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आपलोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।"

End Of Feed