खत्म हुआ गतिरोध, अब कल से संसद में मुद्दों पर बहस होगी बिना रोक-टोक; संविधान पर भी होगी चर्चा

संसद में लगातार गतिरोध के कारण समय बर्बाद होने से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला परेशान हैं। इसी का हल निकालने के लिए उन्होंने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई और इस बैठक में सभी दलों ने लोकसभा में गतिरोध खत्म करने पर सहमति जताई। इस बीच संविधान पर भी चर्चा की बात सामने आई, जो 13-14 दिसंबर को हो सकती है।

संसद में गतिरोध खत्म करने पर बनी सहमति

संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है, तभी से लगातार लोकसभा और राज्यसभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ रही है। आखिरकार आज यानी सोमवार 2 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा में गतिरोध समाप्त करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई। लोकसभा अध्यक्ष ने तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अपने चैंबर में बातचीत की, जो सकारात्मक रही। बैठक में सभी दलों ने सदन में गतिरोध खत्म करने का आश्वासन दिया है।

संसद के सुचारू संचालन पर सभी राजनीतिक दलों के बीच सहमति बन गई है। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि कल यानी मंगलवार 3 दिसंबर से लोकसभा की बैठक में हंगामा नहीं होगा, बल्कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में ओम बिड़ला ने सभी सदस्यों से अपील की कि सदन को सुचारू रूप से चलने दें और जनता के मुद्दों पर चर्चा को प्राथमिकता दें। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज यानी सोमवार 2 दिसंबर को ही भरोसा दिलाया कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार से बिना किसी हंगामे के होगी। लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में ये नेता शामिल रहे -

End Of Feed