हंगामे के साथ शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र, मणिपुर की शर्मनाक घटना पर मचा दोनों सदनों में संग्राम
सरकार की ओर से लोकसभा में चर्चा और पारित कराने के लिए 31 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें दिल्ली बनाम केंद्र मामले में अध्यादेश को कानून में बदलने के लिए विधेयक भी शामिल है।
parliament Session begins today
Parliament Monsoon Session: आज 20 जुलाई 2023 से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। अगले साल होने वाले आम चुनाव और मणिपुर की घटनाओं के मद्देनजर ये सत्र बेहद हंगामेदार रहने की संभावना है। राज्यसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद गुरुवार को उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। विपक्ष ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कराते हुए प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की है। इस मामले पर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। मणिपुर के हालात पर चर्चा की मांग को लेकर दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई।
संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन के नोटिस कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मामले पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए गुरुवार को कार्यस्थगन के नोटिस दिए। लोकसभा सदस्य तिवारी ने सदन में चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को मणिपुर की स्थिति के बारे में जानकारी देने के साथ ही यह भी बताना चाहिए कि शांति बहाली के लिए क्या उपाय किए गए। टैगोर ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के विषय पर प्राथमिकता के आधार पर चर्चा होनी चाहिए तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य की स्थिति के बारे में सदन में स्पष्टीकरण देना चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने नियम 267 के तहत दिए नोटिस में शून्यकाल, प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य स्थगित करके चर्चा की मांग की है। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नियम 267 के तहत नोटिस देकर उच्च सदन में मणिपुर के विषय पर चर्चा का आग्रह किया है।
जानिए 10 बड़ी बातें
- सरकार ने मानसून सत्र के दौरान 31 विधेयकों को पेश करने की योजना बनाई है। इनमें से एक विधेयक उस अध्यादेश का स्थान लेगा जो केंद्र को दिल्ली में तैनात नौकरशाहों को नियंत्रित करने की शक्ति देता है।
- दिल्ली के नौकरशाहों पर विधेयक को लेकर राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव की उम्मीद है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रहे हैं। विपक्ष में 105 सदस्य बिल के विरोध में हैं।
- बीजेपी और सहयोगी दलों के पास 105 सदस्य होने से मामला सरकार के पक्ष में जा सकता है। भाजपा को पांच नामांकित और दो निर्दलीय सांसदों के समर्थन का भरोसा है। उसे मायावती की बहुजन समाज पार्टी, जनता दल सेक्युलर और तेलुगु देशम पार्टी से भी समर्थन की उम्मीद है, जिनके एक-एक सांसद हैं।
- सरकार को नवीन पटनायक की बीजेडी और जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस से मदद की जरूरत होगी, जिनके नौ-नौ सदस्य हैं। बीजद ने कहा है कि जब विधेयक चर्चा और मतदान के लिए आएगा तब वह फैसला करेगी। जगन रेड्डी ने भी अभी तक अपना फैसला नहीं बताया है।
- संसद में मणिपुर मामले पर भी हंगामे के आसार हैं। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर घटना पर संसद में बयान देने की मांग की है जहां 3 मई से जातीय हिंसा हो रही है। कुछ दलों ने पहले दिन मणिपुर पर स्थगन प्रस्ताव लाने की भी योजना बनाई है।
- कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
- मणिपुर मामले पर बुधवार को आक्रोश उस समय बढ़ गया जब दो आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आया। महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और राज्य पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।
- विपक्ष ने मांग की है कि पीएम मोदी संसद के दोनों सदनों में बयान दें। तृणमूल के डेरेक ओ'ब्रायन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नहीं बोलते हैं, तो वह इसके बाद होने वाले व्यवधान के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा, मन की बात बहुत हो गई, मणिपुर की बात का समय आ गया है।
- केंद्र ने कहा है कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार संसद में सभी मामलों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, जिसमें मणिपुर में 2 महीने तक चली हिंसा भी शामिल है, जिसमें 80 से अधिक लोग मारे गए हैं।
- इसके अलावा इस सत्र में जनविश्वास बिल, सिनेमेटोग्राफी बिल, डेटा प्रोटेक्शन, प्रोविजनल कलेक्शन ऑफ टैक्सेज बिल, इंटनेशनल मॉनेटरी फंड एंड बैंक बिल भी पारित किए जाने हैं।
मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक
पिछले सत्र में अडानी-हिंडनबर्ग मामले सहित कई मुद्दों पर हंगामा मचा था। इस बार मणिपुर मामले पर हंगामे के आसार हैं। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र पुराने संसद भवन में शुरू होगा, लेकिन बाद में नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। नई संसद का उद्घाटन इस साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसमें पुराने संसद के मुकाबले अधिक जगह जिसे 1927 में बनाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी और द टाइम्स ग्रुप की पहल, दो महिला हेड कांस्टेबल को मिला टाइम्स नाउ हीरोज अवॉर्ड
'संभल हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ, चुनाव में धांधली से ध्यान हटाना चाहती थी' अखिलेश यादव का आरोप
संभल में हुई हिंसा के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात प्रमुख का आया बयान, बोले- 'जामा मस्जिद हमारी है...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited