Monsoon Session: 17 दिन 31 बिल...कल से शुरू होगी NDA Vs INDIA की पहली फाइट; जानिए संसद में कौन-कितना मजबूत

Monsoon Session: भले ही विपक्ष के गठबंधन INDIA और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच असली लड़ाई लोकसभा चुनाव के बीच होनी हो, लेकिन मानसून सत्र को दोनों के बीच पहला फेस-टू-फेस माना जा रहा है। संसद के दोनों सदनों में 26 विपक्षी दल मिलकर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे।

Monsoon Session

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई(कल) से शुरू हो रहा है। इससे पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सभी दल मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा, सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है।

प्रह्लाद जोशी ने कहा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में 34 दलों के 44 नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, विपक्ष के जो भी मुद्दे होंगे, हम नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चर्चा कराने को तैयार हैं।

17 दिन में 31 बिल पेश कराएगी सरकार

जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से लोकसभा में चर्चा और पारित कराने के लिए 31 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें दिल्ली बनाम केंद्र मामले में अध्यादेश को कानून में बदलने के लिए विधेकय भी शामिल है। इसके अलावा जनविश्वास बिल, सिनेमेटोग्राफी बिल, डेटा प्रोटेक्शन, प्रोविजनल कलेक्शन ऑफ टैक्सेज बिल, इंटनेशनल मॉनेटरी फंड एंड बैंक बिल भी शामिल है। बता दें, संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा।

End Of Feed