Parliament PM Modi Speech: काका हाथरसी और कवि दुष्यंत कुमार के जरिए विपक्ष पर पीएम मोदी का तीखा हमला..

PM Modi Speech in Parliament: प्रधानमंत्री मोदी ने काका हाथरसी की कविता की लाइनों का सहारा लेकर बुधवार को संसद में राहुल गांधी पर हमला किया और कांग्रेस राज के घोटालों का उल्लेख किया।

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल पर तंज कसा है

मुख्य बातें
राहुल गांधी ने अडानी का जिक्र कर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उम्मीदों से भरा देश है लेकिन कुछ लोग यहां निराशा में डूबे हैं
काका हाथरसी ने कहा था-आगा पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन

PM Modi Attack on Rahul gandhi: संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल पर तंज कसा है और इसके लिए उन्होंने काका हाथरसी की एक कविता की लाइनों का भी उल्लेख किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोल रहे हैं। हालांकि उनके बोलने से पहले ही विपक्ष ने पीएम के भाषण का वॉकआउट कर दिया गौर हो प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही संसद में पहुंचे बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम से उनका स्वागत किया।

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उम्मीदों से भरा देश है लेकिन कुछ लोग यहां निराशा में डूबे हैं। काका हाथरसी ने ऐसे लोगों के बारे में कहा था- आगा पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन। यह निराशा भी ऐसे ही नहीं आई है। इसके पीछे कारण है। एक तो जनता का हुक्म और दूसरी वह चीज जो सोने नहीं देती, वह है 2004 से 2014 तक अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी। इसलिए अब कुछ अच्छा हो रहा है तो निराशा और उभरकर आती है।

संबंधित खबरें

गौर हो कि एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी का जिक्र कर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने मोदी-अडानी संबंधों का जिक्र करते हुए एक तस्वीर भी सदन में लहराई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed