सुरक्षा चूक केसः संसद के बाहर खुद को आग लगाना चाहता था आरोपी सागर! डायरी में लिखा था- विदा लेने का वक्त पास आ गया

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर, 2023 को संसद के निचले सदन में 28 बरस के सागर ही वह शख्स था, जो दर्शक दीर्घा से कूद कर स्पीकर की ओर बढ़ा था। उसने इस दौरान न सिर्फ वहां उत्पात मचाया था बल्कि ‘कैन’ से पीला धुआं फैलाकर अफरा-तफरी का माहौल भी पैदा कर दिया था।

parliament security breach

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद वहां आसपास सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Parliament Security Breach: देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़े मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार (16 दिसंबर, 2023) को इसी कड़ी में पता चला कि आरोपी सागर शर्मा की संसद के बाहर खुद को आग लगाने की साजिश थी और इसके लिए आरोपी खास किस्म का जेल भी खरीदने वाला था। हालांकि, बाद में यह प्लान ड्रॉप कर दिया गया।

संसद की सुरक्षा में सेंधः जानिए, अब तक क्या-क्या हुआ?

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से टाइम्स नाऊ नवभारत रिपोर्टर को बताया गया कि ये बातें खुद सागर ने स्पेशल सेल के साथ हुई पूछताछ के दौरान कबूली हैं। आरोपी ने इस बाबत बताया कि उसकी संसद के बाहर खुद को जलाने की योजना थी। एक जेल जैसा प्रदार्थ भी ऑनलाइन खरीदने का विचार हुआ था, जिसे शरीर पर लगाने से आग से खुद को बचाया जा सकता है। हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट न होने के कारण वे लोग जेल नहीं खरीद पाए थे। यही वजह रही कि संसद के बाहर खुद को आग लगने का प्लान ड्राप हो गया था।

इस बीच, यह भी मालूम चला कि मूल रूप से यूपी के लखनऊ के रहने वाले सागर ने अपनी डायरी में लिखा था कि घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। उसने इसके अलावा राष्ट्र के लिए दृढ़ संकल्प और अपने जीवन का बलिदान देने के क्रांतिकारी विचार दर्ज किए थे। हिंदी में लिखी गई इस डायरी में 2015 से 2021 तक की एंट्रियां हैं। शर्मा की यह प्रविष्टियाँ नियमित नहीं हैं और उसमें क्रांतिकारियों के कुछ दोहों से लेकर कविताएं और उनके विचार हैं।

संसद की सुरक्षा में सेंधः 'ललित झा साजिश का सरगना', पुलिस बोली- अराजकता फैला मांगें मनवाना चाहते थे आरोपी

छह फरवरी, 2021 को की गई ऐसी ही एक टिप्पणी में शर्मा ने लिखा था, "घर से विदा लेने का समय नजदीक आया है। एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है। काश, मैं अपनी स्थिति माता-पिता को समझा सकता, मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा।"

उसने आगे लिखा थे, "मैंने पांच साल तक इंतजार किया है कि एक दिन आएगा जब मैं अपने कर्तव्य की ओर आगे बढूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं है जो छीनना जानता है, ताकतवर व्यक्ति वह है जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।'' पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शर्मा के परिवार ने डायरी स्थानीय पुलिस के हवाले कर दी है, जिसे मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के जांचकर्ताओं को भेज दिया गया है।

दरअसल, 13 दिसंबर, 2023 को संसद के निचले सदन में 28 बरस के सागर ही वह शख्स था, जो दर्शक दीर्घा से कूद कर स्पीकर की ओर बढ़ा था। उसने इस दौरान न सिर्फ वहां उत्पात मचाया था बल्कि ‘कैन’ से पीला धुआं फैलाकर अफरा-तफरी का माहौल भी पैदा कर दिया था। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited