सुरक्षा चूक केसः संसद के बाहर खुद को आग लगाना चाहता था आरोपी सागर! डायरी में लिखा था- विदा लेने का वक्त पास आ गया

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर, 2023 को संसद के निचले सदन में 28 बरस के सागर ही वह शख्स था, जो दर्शक दीर्घा से कूद कर स्पीकर की ओर बढ़ा था। उसने इस दौरान न सिर्फ वहां उत्पात मचाया था बल्कि ‘कैन’ से पीला धुआं फैलाकर अफरा-तफरी का माहौल भी पैदा कर दिया था।

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद वहां आसपास सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया है।

Parliament Security Breach: देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़े मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार (16 दिसंबर, 2023) को इसी कड़ी में पता चला कि आरोपी सागर शर्मा की संसद के बाहर खुद को आग लगाने की साजिश थी और इसके लिए आरोपी खास किस्म का जेल भी खरीदने वाला था। हालांकि, बाद में यह प्लान ड्रॉप कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से टाइम्स नाऊ नवभारत रिपोर्टर को बताया गया कि ये बातें खुद सागर ने स्पेशल सेल के साथ हुई पूछताछ के दौरान कबूली हैं। आरोपी ने इस बाबत बताया कि उसकी संसद के बाहर खुद को जलाने की योजना थी। एक जेल जैसा प्रदार्थ भी ऑनलाइन खरीदने का विचार हुआ था, जिसे शरीर पर लगाने से आग से खुद को बचाया जा सकता है। हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट न होने के कारण वे लोग जेल नहीं खरीद पाए थे। यही वजह रही कि संसद के बाहर खुद को आग लगने का प्लान ड्राप हो गया था।

इस बीच, यह भी मालूम चला कि मूल रूप से यूपी के लखनऊ के रहने वाले सागर ने अपनी डायरी में लिखा था कि घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। उसने इसके अलावा राष्ट्र के लिए दृढ़ संकल्प और अपने जीवन का बलिदान देने के क्रांतिकारी विचार दर्ज किए थे। हिंदी में लिखी गई इस डायरी में 2015 से 2021 तक की एंट्रियां हैं। शर्मा की यह प्रविष्टियाँ नियमित नहीं हैं और उसमें क्रांतिकारियों के कुछ दोहों से लेकर कविताएं और उनके विचार हैं।

End Of Feed