संसद में 'स्मोक कांड': सात कर्मचारी सस्पेंड, आरोपियों पर UAPA के तहत FIR, बोले अधीर- PM साधे हैं चुप्पी, लगता है...
Parliament Security Breach Latest Update: दरअसल, संसद पर 2001 को हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई थी, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग (सागर शर्मा और मनोरंजन डी) सदन के भीतर कूद गए थे। उन्होंने इस दौरान नारेबाजी की थी और ‘कैन’ के जरिए पीले रंग का धुआं फैला दिया था।
Parliament Security Breach: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Parliament Security Breach Latest Update: संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक (स्मोक कांड) मामले में लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार (14 दिसंबर, 2023) को सात कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही संसद की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है और अब मकर द्वार से सिर्फ सांसद ही एंट्री कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज किया। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना की साजिश छह लोगों ने मिल कर बनाई थी और गिरफ्तार किए गए चारों लोग उसी समूह का हिस्सा हैं।
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद क्या कुछ हुआ? जानिए
अधिकारियों के अनुसार, संसद मार्ग थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 452 (बिना मंजूरी के प्रवेश), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा पहुंचाना) और 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल करना और हमला) और यूएपीए की धारा 16 व 18 के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस बीच, कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "इतना बड़ा हादसा हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप्पी साधे हैं। दोनों की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया। ऐसा लगता है कि उनका इस घटना से कोई ताल्लुक ही नहीं है।" देखिए, चौधरी ने इस मसले पर और क्या कहा:
दरअसल, संसद पर 2001 को हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई थी, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग (सागर शर्मा और मनोरंजन डी) सदन के भीतर कूद गए थे।
उन्होंने इस दौरान नारेबाजी की थी और ‘कैन’ के जरिए पीले रंग का धुआं फैला दिया था। हालांकि, इसके बाद कुछ सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया था। यही नहीं, लगभग इसी वक्त दो अन्य आरोपियों (अमोल शिंदे और नीलम देवी) ने संसद परिसर के बाहर ‘कैन’ से रंगीन धुआं छोड़ा था और ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी’’ के नारे लगाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Uttarakhand: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
तूने मुझे बुलाया शेरावालिये- कटरा में जब फारूक अब्दुल्ला भरे मंच पर गाने लगे भजन, झूमे श्रद्धालु, देखिए वीडियो
MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के इन 17 धार्मिक स्थलों में शराब की बिक्री पर बैन; CM मोहन यादव का एक्शन
महाकुंभ में आस्था का सैलाब, अब तक 10 करोड़ लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी भी धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं- बंबई हाईकोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited