Parliament Security Breach: जूते से निकाला स्प्रे, नारे लगाए और कूद-फांद मचा स्पीकर की ओर बढ़ा युवक, MPs लगे चीखने- पकड़ो-पकड़ो-पकड़ो इसे...

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक से जुड़ा यह मामला संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को देखने को मिला।

संसद के भीतर उत्पात मचाने वाले युवक ने कलर स्मोक का इस्तेमाल किया था। (फाइल)

Parliament Security Breach: संसद पर हुए आतंकी हमले (2001 में) की बरसी के दिन निचले सदन लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो युवक अचानक अंदर घुस आए थे और सीटों और टेबल्स पर कूदने लगे, जिसके बाद आनन-फानन कार्यवाही को स्थगित किया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई की ओर से "एक्स" हैंडल पर इस उत्पात से जुड़े वीडियो भी साझा किए गए। इन क्लिप्स में सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदते दिखे और इनमें से एक व्यक्ति एक मेज से अगली मेज पर तेजी से कूदते हुए आगे की ओर भाग रहा था। सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया था, जबकि बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।

संसद में धुआं फैलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पनप गया था।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि उन्हें लगता है कि लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो लोग कूदे, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद एसटी हसन ने कहा- दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई थी।
End Of Feed