संसद सुरक्षा सेंध मामले में अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा विपक्ष, निलंबित सांसदों का प्रदर्शन जारी

Parliament security breach: निलंबित सांसदों ने मंगलवार को भी संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

निलंबित सांसदों का प्रदर्शन जारी

Parliament security breach: विपक्षी इंडिया गुट के घटकों ने मंगलवार को संसद सुरक्षा चूक मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग जारी रखी। विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में इस मांग को जोरदार तरीके से उठाने का फैसला किया। दोनों सदनों के 78 सांसदों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद संसद परिसर में गठबंधन के घटक दलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मनिकम टैगोर ने बैठक के बाद कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग जारी रहेगी और निलंबित सांसद गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। टैगोर खुद लोकसभा से निलंबित हैं।

निलंबित सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

निलंबित सांसदों ने मंगलवार को भी संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे और सेंधमारी के आरोपियों को प्रवेश पास जारी करने वाले भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग की। इससे पहले उन्होंने संसद की नई बिल्डिंग की सीढ़ियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सदस्य मौजूद थे। खड़गे ने कहा कि जब सदन का सत्र चल रहा हो और एक मंत्री बाहर बयान देता है, तो यह संसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन है।

खरगे बोले, मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया

बाद में ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया है। गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद वे संसद में आकर कोई बयान नहीं दे रहे हैं। मुझे दुख है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। इतने सारे सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। यह लोकतंत्र को नष्ट करने जैसा है और सदन की गरिमा का गहरा अपमान है।

End Of Feed