Parliament Security Breach: लखनऊ की इस दुकान से खरीदे थे 'खास जूते',सागर शर्मा की परिवार वालों से कराई वीडियो कॉल
Parliament Security Breach Update: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है इस क्रम में आरोपी सागर शर्मा के लखनऊ के आलमबाग स्थित घर में रविवार की देर शाम दिल्ली की स्पेशल टीम पहुंची।
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले मेंअलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी (Parliament Security Breach) मामले की जांच सीआरपीएफ के डीजी की देखरेख में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट कर रही है, इसे लेकर अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही है वहीं इसी क्रम में एक टीम आरोपी सागर शर्मा (Sagar Sharma) के घर लखनऊ (Lucknow) पहुंची और वहां पर सघन पड़ताल की वहीं लखनऊ के सडाना फुट वियर के शोरूम में भी दिल्ली की टीम पहुंची और पूछताछ की।
गौर हो कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा गया है, स्पेशल टीम लखनऊ में कलर स्प्रे करने के आरोपी सागर शर्मा के घर पहुंची वहां उसके परिजनों से पूछताछ की।
खास जूता लखनऊ के आलमबाग के सडाना फुट वियर से खरीदा
सागर जिस जूते में स्प्रे छुपाकर संसद परिसर में लाया था, उसे लखनऊ के आलमबाग इलाके के सडाना फुट वियर से खरीदा गया था, सडाना फुट वियर के शोरूम में दिल्ली की टीम पहुंची और उन्होंने शोरूम मालिक दीपक सडाना से पूछताछ की, वहीं बताया जा रहा है कि जूते की कीमत करीब 600 रुपए है।
वीडियो कॉल करके सागर शर्मा से उसके परिजनों की बात कराई
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने वीडियो कॉल करके सागर शर्मा से उसके परिजनों की बात कराई है, पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान सादे कपड़े में घर के बाहर मौजूद रहे क्योंकि वहां भारी भीड़ का जमावड़ा लग रहा था।
पुलिस ने जले हुए फोन के टुकड़े बरामद किए
संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के चार दिन बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को जांच तेज करते हुए आरोपियों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए और राजस्थान के नागौर से टूटे और जले हुए कुछ मोबाइल फोन के टुकड़े बरामद किये।सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के घरों की तलाशी ली और उनके परिवार के बयान दर्ज किए।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी में सबूत मिटाने से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धाराएं जोड़ दी हैं।
UAPA के तहत आतंकवाद के आरोप दर्ज किए हैं
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम शनिवार को झा को राजस्थान के नागौर ले गई जहां वह आरोपी महेश कुमावत की मदद से ठहरा था। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर को दर्ज प्राथमिकी में धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना/साक्ष्य गायब करना) सहित आईपीसी की और धाराएं जोड़ने का फैसला किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़े गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत आतंकवाद के आरोप दर्ज किए हैं।
सबूत छिपाने के लिए जानबूझकर मोबाइल फोन नष्ट कर दिए
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि झा और कुमावत ने मामले से संबंधित तकनीकी सबूत छिपाने के लिए जानबूझकर मोबाइल फोन नष्ट कर दिए।
दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में कथित संलिप्तता के लिए अब तक छह लोगों-सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited