Parliament Security Breach: लखनऊ की इस दुकान से खरीदे थे 'खास जूते',सागर शर्मा की परिवार वालों से कराई वीडियो कॉल

Parliament Security Breach Update: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है इस क्रम में आरोपी सागर शर्मा के लखनऊ के आलमबाग स्थित घर में रविवार की देर शाम दिल्ली की स्पेशल टीम पहुंची।

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले मेंअलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी (Parliament Security Breach) मामले की जांच सीआरपीएफ के डीजी की देखरेख में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट कर रही है, इसे लेकर अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही है वहीं इसी क्रम में एक टीम आरोपी सागर शर्मा (Sagar Sharma) के घर लखनऊ (Lucknow) पहुंची और वहां पर सघन पड़ताल की वहीं लखनऊ के सडाना फुट वियर के शोरूम में भी दिल्ली की टीम पहुंची और पूछताछ की।

गौर हो कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा गया है, स्पेशल टीम लखनऊ में कलर स्प्रे करने के आरोपी सागर शर्मा के घर पहुंची वहां उसके परिजनों से पूछताछ की।

खास जूता लखनऊ के आलमबाग के सडाना फुट वियर से खरीदा

सागर जिस जूते में स्प्रे छुपाकर संसद परिसर में लाया था, उसे लखनऊ के आलमबाग इलाके के सडाना फुट वियर से खरीदा गया था, सडाना फुट वियर के शोरूम में दिल्ली की टीम पहुंची और उन्होंने शोरूम मालिक दीपक सडाना से पूछताछ की, वहीं बताया जा रहा है कि जूते की कीमत करीब 600 रुपए है।

End Of Feed