संसद की सुरक्षा में सेंध के दौरान थम गई थीं सांसें! 'हनुमान' ने घुसपैठिए को दबोचा, नागर बोले- मौत तो सामने थी
पुलिस के अनुसार अच्छी तरह से समन्वित, सावधानीपूर्वक रची गई साज़िश के जरिए छह आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई। घटना में शामिल छह में से पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
संसद की सुरक्षा में बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को बड़ी सेंधमारी हुई। निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही के बीच दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए थे। वे इस दौरान ‘कैन’ से पीले रंग का धुआं फैलाने लगे थे। इन लोगों ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और कुछ अन्य नारे भी लगाए थे। घटना के दौरान संसद के भीतर मौजूद सांसदों की सांसें बढ़ गई थीं। आइए, जानते हैं कि अंदर क्या कुछ हुआ था:
नागौर से सांसद और राषअट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में घुसे युवक की पिटाई की थी। उन्होंने इस बारे में मीडिया को बताया, "शून्य काल चल रहा था। सभापति तब राजन अग्रवाल थे। मेरा बोलने का नंबर था। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो हल्ला हो रहा था। एक व्यक्ति लटक के कूद रहा था, जबकि दूसरा बंदर की तरह छलांग लगा रहा था। जैसे कोई ट्रेन्ड किया गया हो। वह स्पीकर चेयर की ओर इसी तरह आगे बढ़ रहा था।"
बकौल हनुमान, "रक्षा मंत्री तब सदन में ही थे। 150 सांसद तब सदन में थे। लड़के को पकड़ने के लिए जब हड़कंप मचा था। मेरा तब बोलने का नंबर था...जैसे ही वह आगे आया, मैंने उसे पकड़कर दबोच लिया था। बाद में कुछ और सांसद भी आए और फिर उसे घसीटकर ले जाया गया।"
उधर, यूपी के बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने भी अपना आंखों देख हाल सुनाया। उन्होंने बताया कि सदन में धुआं-धुआं हो गया था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने धुएं का कोई पिटारा खोल दिया हो। सभी सांसद डर गए थे।
वह आगे बोले- जैसे ही सांसदों ने उसे दबोचा, उसकी वहीं धुनाई शुरू कर दी गई। वह जब पिट रहा था तब धुआं भी था। मेरे दिमाग में यही था कि किसी तरह बस जान बच जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें सामने मौत खड़ी नजर आ रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: दिल्ली में कांस्टेबल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited