संसद की सुरक्षा में सेंध पर हंगामा, डेरेक-कनिमोझी सहित दोनों सदनों के 15 सांसद निलंबित

Congress MPs suspended: हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को सुरक्षा चूक के मामले की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें सावधान रहने की जरूरत है..केवल सत्तापक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के सदस्यों को भी ध्यान रखना चाहिए कि अराजकता पैदा करने वालों को ‘पास’ न मिले।’

लोकसभा से कांग्रेस के 5 सांसद निलंबित हुए।

Congress MPs suspended : संसद की सुरक्षा में सेंध का मुद्दा दोनों सदनों में गरम है। विपक्ष इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान और सुरक्षा में लगी सेंध पर चर्चा कराने के लिए अड़ा हुआ है। गुरुवार को लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा एवं शोर-शराबा किया। 'अमर्यादित अचारण' के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, कनिमोझी सहित 15 सांसदों को निलंबित किया गया। ये छह सांसद शीतकालीन सत्र की शेष अवधि तक निलंबित रहेंगे। शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 14 लोकसभा के और एक राज्यसभा से हैं।

इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए-प्रह्लाद जोशी

कांग्रेस के पांच सांसद जो लोकसभा से निलंबित हुए हैं, उनके नाम डीन कुरियाकोसे, हिबी इडेन, जोतिमणी, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन है। लोकसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों के हंगामे एवं शोर-शराबे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद की सुरक्षा मजबूत करने के लिए विपक्ष से सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि संसद सबकी है, इसलिए विपक्ष को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में सुरक्षा में चूक की इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं और उस समय के लोकसभा अध्यक्षों के निर्देशानुसार मुद्दों पर कार्रवाई की जाती रही है।

सुरक्षा चूक के मामले की निंदा करनी चाहिए-राजनाथ

हंगामे के बीच सदन के उपनेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को सुरक्षा चूक के मामले की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें सावधान रहने की जरूरत है..केवल सत्तापक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के सदस्यों को भी ध्यान रखना चाहिए कि अराजकता पैदा करने वालों को ‘पास’ न मिले।’ सिंह ने कहा कि पुराने संसद भवन में भी कागज फेंकने और दीर्घाओं से कूदने की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि सदन में हंगामे की स्थिति पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।

End Of Feed