संसद में NEET मामले पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित

Parliament Session: लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित हो गई है। नीट मामले पर विपक्ष की चर्चा की मांग के चलते कार्यवाही स्थगित हुई है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में नीट मुद्दे पर सार्थक चर्चा कराने का आग्रह करता हूं।

Parliament Session Live Updates: लोकसभा में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों की ‘नीट-यूजी’ परीक्षा में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामे के कारण सदन की बैठक शुक्रवार को शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में नीट मुद्दे पर सम्मानजनक, सार्थक चर्चा कराने का आग्रह करता हूं क्योंकि यह देश के युवाओं से जुड़ा मुद्दा है। बता दें, इससे पहले कांग्रेस के कई सांसदों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) से जुड़ी कथित अनियमितताओं और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की नाकामी के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को संसद के दोनों सदन में नोटिस भी दिए।

विपक्ष ने एनटीए की नाकामी पर चर्चा की मांग उठाई

पार्टी के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिए। हुसैन ने अपने नोटिस में कहा कि सदन में आज के लिए सूचीबद्ध सभी कामकाज को स्थगित कर, नीट-यूजी और यूजीसी-नेट सहित विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने और एनटीए की नाकामी पर चर्चा कराई जाए। लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य मणिकम टैगोर ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन का नोटिस दिया था। कांग्रेस और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के अन्य घटक दलों ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित अनियमितता का मुद्दा उठाने का फैसला किया था।

End Of Feed