Parliament Entry Rules: कड़ी चेकिंग, QR Code और बायोमैट्रिक जांच- संसद परिसर में दर्शकों की एंट्री के नियम हुए और सख्त

Parliament Entry Rules: क्यू आर कोड के पड़ताल के बाद रिसेप्शन पर बायोमेट्रिक जांच होगी और फोटोग्राफ लिया जाएगा। इसके बाद दर्शक को विजिटर्स गैलरी के लिए स्मार्ट कार्ड जारी होगा। दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड टैप करना होगा और बायोमेट्रिक जांच होगी, उसके बाद ही बैरियर खुलेगा।

संसद में दर्शकों की एंट्री को लेकर नियम हुए और सख्त

Parliament Entry Rules: संसद सुरक्षा चूक के बाद अब सरकार ने संसद में दर्शकों की एंट्री को लेकर नया नियम जारी कर दिया है। सुरक्षा और सख्त कर दी गई है, ताकि दोबारा से वैसी घटना फिर से न हो। मिली जानकारी के अनुसार दर्शकों की एंट्री के लिए अब क्यूआर कोड, बायोमेट्रिक जांच जैसे हाईटेक सुरक्षा प्रक्रिया शामिल की गई है।

संसद में प्रवेश की नई व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार संसद भवन परिसर में दर्शकों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था सुरक्षा एजेंसियों लेकर आई हैं। 13 दिसंबर की घटना के बाद नई व्यवस्था को लागू किया गया है। अब QR code approval कराना होगा। मोबाइल पर क्यूआर कोड आएगा। इसका प्रिंट आउट दर्शकों को अपने साथ संसद विजिट के दिन लाना होगा। साथ में आधार कार्ड भी जरूरी है।
End Of Feed