Parliament Session Live: डीएमके सांसद के बयान को लेकर लोक सभा में हंगामा, बीजेपी ने बोला हमला

Parliament Winter Session 2023: आज संसद में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। विभिन्न मुद्दों पर कई सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। आपको बता रहे हैं दिनभर का अपडेट।

parliament news

संसद सत्र का तीसरा दिन

Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन मंगलवार को संसद में खासा हंगामा हुआ। खास तौर पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार की गौमूत्र राज्य वाली टिप्पणी को लेकर लोकसभा में खूब हंगामा हुआ। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने डीएमके और कांग्रेस सहित विपक्ष को घेरा। वहीं, अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर साफ किया कि देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे बिल्कुल मंजूर नहीं होंगे और इसीलिए मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर अहम फैसला लिया था। आज भी संसद में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। आपको बता रहे हैं दिनभर का अपडेट।

डीएमके सांसद के बयान को लेकर लोक सभा में हंगामा

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. द्वारा मंगलवार को लोक सभा में हिंदी पट्टी के राज्यों पर विवादित टिप्पणी के मुद्दे पर बुधवार को लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। बुधवार को प्रश्न काल के दौरान जैसे ही डीएमके के नेता टीआर बालू अपना प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल ने पहले टीआर बालू से डीएमके के नेता होने के कारण अपने सांसद के बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि टीआर बालू डीएमके के नेता हैं। पहले उन्हें अपने सांसद के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। यह क्या तरीका है कि कोई भी सदन में कुछ भी बोल कर चला जाए।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी टीआर बालू से माफी मांगने की बात कहते हुए सदन में आरोप लगाया कि ये लोग भारत को उत्तर और दक्षिण में बांटना चाहते हैं। राहुल गांधी जब अमेठी से चुनाव हार गए थे तो उन्होंने उस समय भी उत्तर भारत और दक्षिण भारत के विभाजन की बात कही थी। जोशी ने आरोप लगाया कि ये लोग देश को डिवाइड करने का काम कर रहे हैं। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के सांसद खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और हंगामा शांत न होता देखकर लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

पीएम ने दी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने संसद परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

संसद की कार्यवाही के लिए सोनिया गांधी संसद पहुंचीं

मनीष तिवारी ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है और कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा पर चर्चा की मांग की है।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दे, विशेष रूप से ऋण भुगतान के मामले में व्यवसायों के खिलाफ निजी बैंकों द्वारा की गई आक्रामक कार्रवाइयों के संबंध में चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

आप सांसद ने भी दिया स्थगन प्रस्ताव

आम आदमी पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने विपक्षी दलों के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के मुद्दे पर राज्यसभा में नोटिस दिया। सुशील गुप्ता ने सदन से इस मुद्दे पर विस्तार से बहस करने और सरकार को इस राजनीतिक प्रतिशोध को रोकने का निर्देश देने की मांग की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited