Breaking News: 25 नवंबर से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ विधेयक और वन नेशन-वन इलेक्शन पर हंगामे के आसार

Parliament winter session: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। 26 नवंबर को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र हो सकता है।

संसद का शीतकालीन सत्र।

Parliament winter session: संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार है। आगामी सत्र को लेकर अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र 25 नवंंबर से शुरू होगा और यह 23 दिसंबर तक चलने के आसार हैं। 26 नवंबर को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र हो सकता है। इस दौरान कई बैठकें भी होंगी। हालांकि, अभी इसके बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इन दोनों मुद्दों को लेकर काफी हंगामे के आसार हैं। वन नेशन-वन इलेक्शन पर रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी के बाद इससे संबंधित बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं और देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में सरकार के लिए इस बिल को पास कराना काफी मुश्किल भरा होगा।

वक्फ विधेयक पर भी हो सकता है हंगामा

इसके अलावा वक्फ विधेयक 2024 पर जारी गतिरोध भी संसद सत्र में मुद्दा बन सकता है। दरअसल, वक्फ विधेयक पर गठित जेपीसी संसद के शीतकालीन सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। विपक्षी दल इसको लेकर लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं। वक्फ विधेयक को लेकर जेपीसी की बैठक में भी कई बाद हंगामा हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद के संयुक्त सत्र का आयोजन होगा।

End Of Feed