संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू, पीएम मोदी मीडिया को करेंगे संबोधित

Parliament's Budget Session: आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र की शुरुआत से पहले देश के प्रधानमंत्री संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करेंगे। आज भारत के आर्थिक सर्वेक्षण को संसद के पटल पर रखा जाएगा। 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला देश का बजट पेश करेंगी। जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत।

New Delhi: संसद का बजट सत्र आज यानी 22 जुलाई (सोमवार) से शुरू होने जा रहा है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे संसद सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में सुबह लगभग 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।

राजनीतिक दलों से सहयोग मांग सकते हैं पीएम मोदी

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के बजट सत्र के महत्वपूर्ण होने की बात कहते हुए सभी राजनीतिक दलों से सदन में बजट पर चर्चा करने और सुचारू ढंग से सदन की कार्यवाही को चलने देने की अपील कर सकते हैं। इससे पहले, संसद के बजट सत्र को लेकर रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी सरकार ने संसद के सुचारू कामकाज के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा था।

राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों को दी थी ये नसीहत

सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी मुद्दों पर खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार रहने की बात कहते हुए विपक्षी दलों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जो हंगामा और व्यवधान किया, वह संसदीय परंपरा के लिए उचित नहीं था।

End Of Feed