'पार्श्वनाथ लैंडमार्क' के CEO संजीव जैन को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 60 किलोमीटर तक चला 'चूहे-बिल्ली' का खेल

Parsvnath Landmark CEO Arrest : पार्श्वनाथ डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजीव जैन को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। उन्हें गिरफ्तार करने से पहले दिल्ली पुलिस को 60 किलोमीटर तक उनका पीछा करना पड़ा।

पार्श्वनाथ लैंडमार्क के सीईओ संजीव जैन गिरफ्तार

मुख्य बातें
  1. पार्श्वनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स के निदेशक और सीईओ संजीव जैन गिरफ्तार
  2. उपभोक्ता आयोग के समक्ष पेश नहीं होने पर जैन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था
  3. दिल्ली पुलिस और संजीव जैन के बीच करीब 60 किलोमीटर तक 'चूहे-बिल्ली' का खेल चलता रहा

Parsvnath Landmark CEO Sanjiv Jain Arrest: पार्श्वनाथ डेवलपर्स की सहायक कंपनी पार्श्वनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स के निदेशक और सीईओ संजीव जैन को रविवार को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया गया, दिल्ली पुलिस ने बताया। 18 जुलाई को उपभोक्ता आयोग के समक्ष पेश नहीं होने पर जैन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संजीव जैन भारत से भागने की कोशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और पार्श्वनाथ लैंडमार्क डेवलपर के सीईओ का पीछा करना शुरू कर दिया।

60 किलोमीटर तक चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहा

दिल्ली पुलिस और संजीव जैन के बीच करीब 60 किलोमीटर तक 'चूहे-बिल्ली' का खेल चलता रहा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के बावजूद जैन भागने की कोशिश में एयरपोर्ट तक पहुंचने में कामयाब रहे पर आखिरकार दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ही लिया।

End Of Feed