संसद के दोनों भवनों का हिस्सा 'सौभाग्य' से कम नहीं, अमित शाह ने विपक्ष को दिया जवाब

Amit Shah Parliament New Building: संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत गर्म है। विपक्ष का कहना है देश के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह उनके सिए सौभाग्य की बात है।

Parliament Building,Amit Shah

28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन

Amit Shah Parliament New Building: संसद के नए भवन के उद्घाटन के समर्थन में जहां 25 दल हैं तो 21 दल विरोध का झंडा उठाए हैं। बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने कहा कि आखिर जरूरत ही क्या थी। इसी तरह से विरोध में अलग अलग बयान आ रहे हैं, लेकिन जोरदार तरीके से विरोध के सुर को कुंद भी सत्ता पक्ष की तरफ से किया जा रहा है। इन सबके बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वो संसद के दोनों भवनों का हिस्सा बन रहे हैं।नये संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है। यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है। मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नये संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूँगा। देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: क्या संसद के नए भवन से बदल जाएगा देश का इतिहास, नीतीश के बोल सिर्फ सियासी तो नहीं

पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री के एक पोस्ट के जवाब में यह ट्वीट किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने नए भवन के उद्घाटन से दो दिन पहले उसके बाहरी और आंतरिक हिस्से की झलक साझा की थी। जबकि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 2 बार लोकसभा सदस्य (सांसद) हैं, शाह निचले सदन में अपने गृह राज्य, गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हैं, और गांधीनगर से सांसद हैं।नया भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का एक हिस्सा है, और इसका शिलान्यास दिसंबर 2020 में प्रधान मंत्री द्वारा किया गया था। 1,272 सीटों (888 लोकसभा, 384 राज्यसभा) में, इसकी बैठने की क्षमता की तुलना में अधिक है।

विपक्ष को ऐतराज

उद्घाटन से पहले, हालांकि, नई सुविधा खोलने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किए जाने पर विवाद छिड़ गया है। मुख्य विपक्ष, कांग्रेस सहित 21 विपक्षी दलों ने, नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राज्य के प्रमुख के रूप में उनकी स्थिति के बावजूद, उन्हें भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करके राष्ट्रपति का 'अपमान' कर रही हैं। जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने राष्ट्रपति मुर्मू का 'अपमान' करने के आरोप से इनकार किया है, 21 दलों ने घोषणा की है कि वे देश के प्रथम नागरिक को सरकार द्वारा न बुलाए जाने के विरोध में समारोह में शामिल नहीं होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited