NDA में तो चिराग की एंट्री हो गई, लेकिन पिता रामविलास की 'गद्दी' पर चाचा का ही रहेगा कब्जा! हाजीपुर सीट नहीं छोड़ेंगे पशुपति पारस

​हाल ही में चिराग पासवान ने दावा किया था कि उनके पिता रामविलास पासवान की इच्छा थी कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ें। लेकिन अब रामविलास पासवान की यह इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही है। क्योंकि भाई पशुपति पारस ने हाजीपुर सीट छोड़ने से इनकार कर दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह के साथ चिराग पासवान (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की गद्दी के लिए अभी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को और इंतजार करना पड़ेगा। चिराग पासवान भाजपा के साथ भले ही एक बार फिर से मिल गए हों, लेकिन केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, हाजीपुर सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान चुनाव जीतते रहे थे, उसके बाद उन्होंने अपने भाई पशुपति पारस को यहां से जितवाया था।

'रामविलास पासवान की इच्छा'

हाल ही में चिराग पासवान ने दावा किया था कि उनके पिता रामविलास पासवान की इच्छा थी कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ें। लेकिन अब रामविलास पासवान की यह इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही है। क्योंकि भाई पशुपति पारस ने हाजीपुर सीट छोड़ने से इनकार कर दिया है।

End Of Feed