'बैग में बम...', कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्री को महंगा पड़ा मजाक, मामला दर्ज

Kochi Airport: कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री को मजाक भारी पड़ गया। यात्री ने मजाकिया अंदाज में बैग में बम होने की बात कही जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, कोच्चि से कुआलालंपुर जाने वाली उड़ान में सवार होने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षा अधिकारी ने राशिद से उसके सामान के वजन के बारे में पूछा था।

Arrest

कोच्चि एयरपोर्ट से एक यात्री हिरासत में

Kochi Airport: कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री को मजाक भारी पड़ गया। यात्री ने मजाकिया अंदाज में बैग में बम होने की बात कही जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। दरअसल, पिछले कुछ वक्त से लगातार एयरपोर्ट, फ्लाइट इत्यादि जगहों पर बम की अफवाह से अफरा तफरी जैसा माहौल देखने को मिल रहा था और ऐसे मौके पर मजाकिया अंदाज यात्री के लिए महंगा साबित हो गया।

कब का है मामला?

एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों मे कोझिकोड निवासी राशिद को बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे हुई इस घटना के बाद नेदुम्बस्सेरी पुलिस को सौंप दिया। दरअसल, सुरक्षा अधिकारी ने जब राशिद से सामान के वजन के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में बम होने की बात कही।

यह भी पढ़ें: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में मिला मेल, पुलिस और ATS ने ली तलाशी

यात्री के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार, कोच्चि से कुआलालंपुर जाने वाली उड़ान में सवार होने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षा अधिकारी ने राशिद से उसके सामान के वजन के बारे में पूछा। इस पर उसने मज़ाक में कहा कि उसमें 'बम' है जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बाद में उसे रिहा कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited