हवा में हिचकोले, एयर इंडिया में सवार कई यात्री हुए जख्मी, दिल्ली से सिडनी जा रहा था विमान
Turbulence in Air India flight: एयर इंडिया के विमान के साथ मंगलवार को बड़ा हादसा हो सकता था। दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रहा एयर इंडिया का यह विमान जब ऊंचाई पर था तो इसका सामना हवा के तेज झोंके से हुआ। हवा के झोंके (एयर टर्बुलेंस) इतने तेज थे कि यात्री विमान में हिचकोले खाने लगे। विमान के हिचकोले खाने से कई यात्रियों के जख्मी हो गए।
दिल्ली से सिडनी जा रहा था एयर इंडिया का विमान।
Turbulence in Air India flight: एयर इंडिया के विमान के साथ मंगलवार को बड़ा हादसा हो सकता था। दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रहा एयर इंडिया का यह विमान जब ऊंचाई पर था तो इसका सामना हवा के तेज झोंके से हुआ। हवा के झोंके (एयर टर्बुलेंस) इतने तेज थे कि यात्री विमान में हिचकोले खाने लगे। विमान के हिचकोले खाने से कई यात्रियों के जख्मी हो गए। विमान के सिडनी एयरपोर्ट पहुंचने पर घायल यात्रियों का इलाज किया गया। गनीमत यह है कि किसी यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा। टर्बुलेंस की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।
विमान में ही प्राथमिक उपचार दिया गया
रिपोर्टों के मुताबिक एयर इंडिया का B787-800 विमान वीटी-एएनवाई (AI-302) दिल्ली से सिडनी जा रहा था। यह विमान जब ऊंचाई पर था तो इसका सामना एयर टर्बुलेंस से हुआ। यात्रा के दौरान कई यात्रियों ने मोच आने की शिकायत की। इस पर विमान के साथ मौजूद डॉक्टर एवं नर्स यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया।
विमान के सिडनी पहुंचने पर एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर ने घायल यात्रियों के इलाज की व्यवस्था की। यहां पर तीन यात्रियों का इलाज हुआ। बताया गया कि किसी यात्री को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। मामले की जानकारी होने पर डीजीसीए के महानिदेशक ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया की तरफ से इस घटना पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited