VIDEO:फ्लाइट रद्द हुई तो यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर ही दिया धरना, जमकर कटा बवाल

Bhubaneswar Airport Video: भुवनेश्वर से हैदराबाद जाने वाली एक फ्लाइट बुधवार को रद्द कर दी गई थी। फ्लाइट का समय आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर पुनर्निर्धारित किया गया था। हालांकि, गुरुवार को फ्लाइट फिर से कैंसिल कर दी गई, जिसके बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा।

Flight

Bhubaneswar Airport Video: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को यात्रियों ने फ्लाइट रद्द होने के विरोध में जमकर बवाल काटा। 50 से अधिक यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना के अनुसार, हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट के बार-बार रद्द होने से परेशान हवाई यात्रियों ने आज भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि हैदराबाद जाने वाली एक फ्लाइट कल रद्द कर दी गई थी और फ्लाइट का समय आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर पुनर्निर्धारित किया गया था। हालांकि, आज भी जब फ्लाइट कैंसिल हुई तो एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने एयरपोर्ट के अंदर ही धरना देना शुरू कर दिया। अभी तक फ्लाइट संचालन अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। आज फिर उड़ान रद्द होने से यात्रियों में काफी असंतोष है।

देखें वीडियो-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed