राशिद इंजीनियर की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
इंजीनियर राशिद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है। एनआईए ने उन पर आतंकवाद-वित्तपोषण मामले में आरोप लगाया था, जिससे वे 18वीं लोकसभा में शपथ नहीं ले पाए थे।
राशिद इंजीनियर
Engineer Rashid: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बंद कमरे में विस्तृत सुनवाई के बाद कश्मीर से निर्दलीय सांसद राशिद इंजीनियर की जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। उम्मीद है कि अदालत 4 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी। पिछले हफ्ते, दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद कश्मीरी सांसद राशिद इंजीनियर द्वारा दायर एक आवेदन पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जवाब मांगा था। राशिद ने नियमित जमानत की मांग की थी।
2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार
शेख अब्दुल राशिद को कश्मीर में इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है। राशिद को 2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद राशिद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर को हराकर बारामूला सीट जीती।
इंजीनियर राशिद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है। एनआईए ने उन पर आतंकवाद-वित्तपोषण मामले में आरोप लगाया था, जिससे वे 18वीं लोकसभा में शपथ नहीं ले पाए थे। राशिद ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर राशिद ने बड़ी जीत हासिल की थी। जम्मू-कश्मीर के अन्य 4 सांसदों ने 24 जून को शपथ ली थी। राज्य में लोकसभा की कुल पांच सीटें हैं। बता दें कि अब राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited