Pooja Khedkar News: बर्खास्त IAS पूजा खेडकर का गिरफ्तार होना तय! खारिज हो गई अग्रिम जमानत याचिका

Pooja Khedkar News: पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। खेडकर पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के लिए अपने आवेदन में ‘गलत जानकारी प्रस्तुत करने’ का आरोप लगाया गया था।

Pooja Khedkar pune dm

पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

मुख्य बातें
  • पूजा खेडकर पर लगे हैं कई गंभीर आरोप
  • फर्जी सर्टिफिकेट जमा करने के लगे हैं आरोप
  • कई विवादों में घिरी है पूजा खेडकर

Pooja Khedkar News: विवादों में घिरी बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर का गिरफ्तार होना तय लग रहा है। पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है।

ये भी पढ़ें- लुधियाना की डांसर को पटना में बुलाकर किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार

क्या है खेडकर पर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने पूर्व आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा आवेदन में “गलत जानकारी देने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने” का आरोप है। खेडकर पर फर्जी सर्टिफिकेट जमा करने का भी आरोप है।

कोर्ट ने क्या कहा

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जंगला ने कहा कि दिल्ली पुलिस को ‘‘यह भी जांच करनी चाहिए कि क्या संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में किसी ने खेडकर की मदद की थी।’’ न्यायाधीश ने मामले में जांच का दायरा भी बढ़ाया और दिल्ली पुलिस को यह जांच करने का निर्देश दिया कि क्या अन्य उम्मीदवारों ने बिना पात्रता के ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कोटे के तहत लाभ उठाया है।

यूपीएससी ने क्या कहा

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के साथ-साथ यूपीएससी की ओर से पेश वकील ने अर्जी का विरोध करते हुए दावा किया कि खेडकर ने ‘‘व्यवस्था को धोखा दिया है।’’ यूपीएससी की ओर से पेश वकील ने अदालत के समक्ष दावा किया था, ‘‘खेडकर ने कानून प्रक्रिया का दुरुपयोग किया। उनके द्वारा कानून का दुरुपयोग करने की आशंका अभी भी बनी हुई है। वह साधन संपन्न हैं।’’

हो चुकी हैं बर्खास्त

बता दें कि बुधवार को ही यूपीएससी ने खेडकर की उम्मीदवारी रद्द कर दी थी और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया। मतलब खेडकर अब कभी भी अधिकारी नहीं बन सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited