Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन 12 जून से, जानिए स्टॉपेज और टाइमिंग
Patna-Ranchi Vande Bharat Express Train: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रायल रन 12 जून से शुरू हो रही है। लेकिन उद्घाटन की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। फिर भी यहां जानिए इस ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज।
Patna Ranchi Vande Bharat Express Train: 12 जून से ट्रायल रन
Patna-Ranchi Vande Bharat Express Train: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रायल रन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 12 जून को होगा। हाजीपुर जोन में पूर्व मध्य रेलवे (ECR) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बीरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रायल रन पहले 11 जून को होना था। लेकिन झारखंड में छात्र संगठन द्वारा दो दिवसीय बंद कॉल के मद्देनजर इसे बदलकर 12 जून कर दिया गया। ईसीआर के धनबाद मंडल के डिवजन रेलवे मैनेजर कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि ट्रायल रन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पटना और रांची के बीच ट्रेन के फाइनल रन से पहले कई ट्रायल रन किए जाएंगे।
Patna-Ranchi Vande Bharat Express की टाइमिंग
तय कार्यक्रम के मुताबिक ट्रेन पटना से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में यह झारखंड की राजधानी रांची से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात 8 बजकर 25 मिनट पर बिहार की राजधानी पटना पहुंचेगी।
Patna-Ranchi Vande Bharat Express के स्टॉपेज
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गया और बरकाकाना स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा। पटना और रांची आने जाने में ट्रेन सिर्फ इसी दोनों स्टेशनों पर रूकेगी।
पहाड़ियों और चार सुरंगों से गुजरेगी Patna-Ranchi Vande Bharat Express
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस सिधवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच पहाड़ियों और चार सुरंगों से गुजरेगी। जो बरकाकाना के माध्यम से कोडरमा और रांची के बीच 202 किलोमीटर लंबे नए रेल मार्ग का हिस्सा है। रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सिधवार और सांकी के बीच 27 किलोमीटर का हिस्सा कठिन इलाके और चार सुरंगों से होकर गुजरता है, जिनमें से सबसे लंबी 1.7 किलोमीटर लंबी है, जबकि तीन अन्य करीब 600 मीटर की हैं।
सिधवार और सांकी के बीच पहली कोई यात्री होगी Vande Bharat Express Train
उन्होंने कहा कि इस खंड पर यात्री सेवाएं वंदे भारत एक्सप्रेस से शुरू होंगी और अभी तक केवल मालगाड़ियां चल रही थीं। कोलकाता में रेलवे सुरक्षा कमिश्नर (CRS) ने सिधवार और संकी के बीच 27 किलोमीटर के खंड पर सुरक्षा निरीक्षण और गति परीक्षण किया था और पिछले साल दिसंबर में बरकाकाना के माध्यम से कोडरमा और रांची के बीच नए मार्ग के संचालन के लिए मंजूरी दे दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited