Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन 12 जून से, जानिए स्टॉपेज और टाइमिंग

Patna-Ranchi Vande Bharat Express Train: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रायल रन 12 जून से शुरू हो रही है। लेकिन उद्घाटन की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। फिर भी यहां जानिए इस ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज।

Patna Ranchi Vande Bharat Express Train: 12 जून से ट्रायल रन

Patna-Ranchi Vande Bharat Express Train: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रायल रन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 12 जून को होगा। हाजीपुर जोन में पूर्व मध्य रेलवे (ECR) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बीरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रायल रन पहले 11 जून को होना था। लेकिन झारखंड में छात्र संगठन द्वारा दो दिवसीय बंद कॉल के मद्देनजर इसे बदलकर 12 जून कर दिया गया। ईसीआर के धनबाद मंडल के डिवजन रेलवे मैनेजर कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि ट्रायल रन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पटना और रांची के बीच ट्रेन के फाइनल रन से पहले कई ट्रायल रन किए जाएंगे।

Patna-Ranchi Vande Bharat Express की टाइमिंग

तय कार्यक्रम के मुताबिक ट्रेन पटना से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में यह झारखंड की राजधानी रांची से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात 8 बजकर 25 मिनट पर बिहार की राजधानी पटना पहुंचेगी।

Patna-Ranchi Vande Bharat Express के स्टॉपेज

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गया और बरकाकाना स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा। पटना और रांची आने जाने में ट्रेन सिर्फ इसी दोनों स्टेशनों पर रूकेगी।

End Of Feed