'प्रायश्चित के लिए करूंगा 11 दिन का उपवास...' तिरुपति लड्डू विवाद पर पवन कल्याण का ऐलान

Tirupati Mandir Prasad Controversy: पवन कल्याण ने कहा, मैं व्यक्तिगत स्तर पर अत्यंत मर्माहत हूं और सच कहूं तो अंदर से अत्यंत छला गया महसूस कर रहा हूं। प्रभु वेंकटेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि इस दुःख के क्षण में हमें और समस्त सनातनियों को अपनी अहैतुकी कृपा से सबलता प्रदान करें।

Pawan Kalyan

पवन कल्याण।

Tirupati Mandir Prasad Controversy: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में पशु चर्बी की मिलावट का मामला बढ़ता जा रहा है। अब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने इस मुद्दे को लेक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह इस पाप के प्रायश्चित के लिए 11 दिन का उपवास करेंगे। पवन कल्याण ने यह जानकारी एक्स हैंडल पर दी। उन्होंने कहा, वह 11 दिन की तपस्या करके प्रायश्चित दीक्षा लेंगे। उन्होंने दुखी मन से कहा कि मैं अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूं।
पवन कल्याण ने एक्स पर जारी पोस्ट में लिखा, "हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर अत्यंत मर्माहत हूं और सच कहूं तो अंदर से अत्यंत छला गया महसूस कर रहा हूं। प्रभु वेंकटेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि इस दुःख के क्षण में हमें और समस्त सनातनियों को अपनी अहैतुकी कृपा से सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण भगवन से क्षमा प्रार्थी हूं। प्रायश्चित दीक्षा हेतु प्रण सिद्ध कर रहा हूं और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु धर्म संकल्पित हो रहा हूं। ग्यारह दिवसीय प्रायश्चित दीक्षा के उत्तरार्ध में एक और दो अक्टूबर को मैं तिरुपति जाकर,प्रभु के साक्षात दर्शन कर क्षमा प्रार्थी होऊंगा और विनती करूंगा। भगवन के समक्ष तभी मेरे प्रायश्चित दीक्षा की पूर्णाहूति होगी।"

तिरुमाला बोर्ड कैसे अनजान रह गया?

जनसेना के संस्थापक पवन कल्याण ने आश्चर्य जताया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कर्मचारी और बोर्ड के सदस्य इन कथित अनियमितताओं से कैसे अनजान रह सकते हैं। टीटीडी पर आधिकारिक रूप से तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर की देख रेख की जिम्मेदारी है। बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की हालिया बैठक में दावा किया कि पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं छोड़ा और प्रतिद्ध तिरुपति लड्डुओं को बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited