सिंगापुर आग हादसे में झुलसे पवन कल्याण के छोटे बेटे, अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों से किया वादा पूरा करके होंगे रवाना

Pawan Kalyan Son Mark Shankar Injured: जन सेना पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस घटना में मार्क के हाथ और पैर झुलस गए, जबकि धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए और फिलहाल उनका वहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Pawan kalyan

सिंगापुर आग हादसे में झुलसे पवन कल्याण के बेटे

Pawan Kalyan’s son injured in school fire: जन सेना पार्टी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में अपने स्कूल में आग लगने के हादसे में घायल हो गए। जन सेना पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस घटना में मार्क के हाथ और पैर झुलस गए, जबकि धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए और फिलहाल उनका वहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कल्याण ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, मैंने अराकू घाटी के पास कुरीडी के ग्रामीणों से वादा किया था कि मैं तय कार्यक्रम के अनुसार उनसे मिलने जाऊंगा और मैं अपना दौरा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में विकास कार्यक्रम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद वे तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कल्याण के बेटे के स्वास्थ्य संबंधी आगे की जानकारी का इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited