Pawan Khera Case: अचानक सियासी ड्रामे का केंद्र बन गया दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, हलकान रहे यात्री

खेड़ा को विमान से नीचे उतारे जाने की जानकारी मिलते ही विमान में मौजूद कई कांग्रेस नेता नीचे आ गए और विमान के बगल में धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को विमान से उतारकर गिरफ्तार किया

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर गुरुवार को जमकर हंगामा मचा। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा और एयरपोर्ट पर ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। टर्मिनल-1 उस वक्त अचानक सियासी गहमागहमी का केंद्र बन गया जब कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को विमान से उतार दिया गया और बाद में हिरासत में ले लिया गया।

संबंधित खबरें

कांग्रेस ने कहा, खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज करना तानाशाही

संबंधित खबरें

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर भाजपा शासित असम में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और यह कदम तानाशाही है। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 204 सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर रायपुर जाने के लिए तैयार थी। विमान के रवाना होने से पहले ही खेड़ा को नीचे उतार दिया गया। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि बिना किसी कारण खेड़ा को उतारा गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed