NDA का मुकाबले करेगा PDA, 2024 चुनाव में ये है अखिलेश यादव का ब्रह्मास्त्र, जानिए क्या है पीडीए?
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मोदी सरकार और योगी आदित्यनाथ सरकार पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनके साथ सबसे ज्यादा भेदभाव हो रहा है। बीजेपी को 2024 में जाना तय है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (तस्वीर-फेसबुक)
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मोदी सरकार और योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए नए समीकरण का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैंने NDA का मुकाबला करने के लिए PDA है। जिसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, मुसलमान भाई। इनके साथ सबसे ज्यदा भेदभाव हो रहा है। मैंने सबको शामिल किया है। बीजेपी 2014 से जीत रही है इसिलए इनका 2024 में जाना तय है। इनके पास मंहगाई का जवाब नहीं है।
महंगाई पर बीजेपी को घेरा
अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि आपने कहा था कि दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एक हो जाएं तो बीजेपी को हटाने का रास्ता जल्द साफ हो जाएगा। इस उन्होंने कहा कि एनडीए के मुकाबले पीडीए। पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक मुसलमान भाई। क्योंकि सबसे ज्यादा भेदभाव इनके साथ हो रहा है। मैंने किसी को छोड़ा नहीं है, सबको शामिल किया है और कहा कि 80 हराओ बीजेपी हटाओ। क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2014 से ही ये जीत रहे हैं। 2024 में इनका जाना तय है। क्योंकि इनके पास महंगाई का जवाब नहीं है। क्या ये बताएंगे रिफाइन तेल की कीमत क्या है? डीजल, पेट्रोल और सामग्री क्या हाल है। किसानों की एमएसपी, क्या आलू की सरकार ने खरीद की?
किसी भी फसल का एमएसपी तय नहीं
अखिलेश ने कहा कि विधानसभा में सरकार ने कहा कि आलू खरीदेंगे। बताओ कितना आलू खरीदा। इनके केंद्रों में गेहूं नहीं पहुंचा। प्राइवेट कंपनियां गेहूं खरीद रही हैं। उन्होंने पूछा कि शहरों में आटे की कीमत क्या है। इस तरह ये सरकार ने किसी भी फसल का एमएसपी तय नहीं किया। सूरजमुखी की एमएसपी दे पा रहे हैं, सरसों की एमएसपी दे पा रहे हैं। ये सरकार जो किसानों लाभ नहीं दे पा रही है। वो सपना दिखा रही है किसानों की आय दोगुनी कर देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited