होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Nagpur Violence: नागपुर में अब शांति, सभी इलाकों से कर्फ्यू खत्म, हिरासत में 112 लोग

Nagpur Violence: नागपुर में 17 मार्च को हिंसा हुई थी। हिंसा के बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

nagpur violence (2)nagpur violence (2)nagpur violence (2)

नागपुर में अब शांति

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के दौरान लगाए गए कर्फ्यू को अब पूरी तरह से हटा लिया गया है। नागपुर में छह दिन पहले औरंगजेब कब्र विवाद के बाद हिंसा फैली थी, जिसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसे अब शांति बहाल होने पर सरकार ने हटा लिया है। नागपुर हिंसा में अबतक 112 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हिंसा के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Nagpur Violence: नागपुर में प्लानिंग के तहत हिंसा! उपद्रवियों ने पहले की थी बैठक, CCTV जांच में मिले पुख्ता सबूत

किन-किन इलाकों में लगा था कर्फ्यू

महाराष्ट्र के नागपुर में छह दिन पहले हुई हिंसा के बाद रविवार को शहर के शेष चार इलाकों से भी कर्फ्यू हटा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गत 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इससे पहले 20 मार्च को नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से तथा 22 मार्च को पचपावली, शांति नगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया था। नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने रविवार को दोपहर तीन बजे से शेष बचे गणेशपेठ, तहसील और यशोधरा नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया। एक अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस की तैनाती के साथ गश्त जारी रहेगी।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी; पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े? जानिए सबकुछ

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने दावा किया कि 'वो कसाब का भाई बोल रहा है'

ऑफिस है या कैदखाना! इस कंपनी के कर्मचारी न इस्तेमाल कर सकते हैं फोन और न ले सकते हैं टॉयलेट ब्रेक, खाने पर भी गजब की सख्ती