MP: प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- गरबा पंडालों में मुस्लिमों की एंट्री पर लगे पूरी तरह रोक, हम अपनी पूजा पद्धति को रखना चाहते हैं शुद्ध

Pragya Thakur on Garba pandals: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गरबा पंडालों को लेकर कहा कि गरबा पंडाल में आईडी चेक करके ही प्रवेश दिया जाए।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

Sadhvi Pragya Thakur: देशभर में नवरात्रों को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इन दिनों कहीं दुर्गा पूजा के साथ-साथ गरबा (Garba) की धूम हैं। हर जगह पंडालों में मां भव्य स्वरूप में विराजमान हैं। अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने गरबा पंडालों में प्रवेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय (Muslims Community) के लोगों को गरबा पंडाल में जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

क्या कहा साध्वी नेसाध्वी प्रज्ञा ने कहा 'कोई भी गरबा पंडाल में जाता है तो उसकी आइडेंटिटी चेक की जाए और गरबा पंडालों में मुस्लिमों को ना जाने दिया जाए। पहली बात हो हम अपनी पूजा पद्धति को शुद्ध रखना चाहते हैं और दूसरी बात हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिम समुदाय के पंडाल उनकी वस्तुओं तथा उनके कार्यों पर रोक लगनी चाहिए चाहे वो किसी भी प्रकार के हों। ये हमारा शुद्ध रूप से कहना है।' प्रज्ञा ठाकुर ने पीएफआई पर बैन (Ban on PFI) को लेकर काग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay SIngh) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएफआई और संघ की आपस में तुलना करना उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।

End Of Feed