गुजरात की जनता चाहती है बदलाव, 2022 होगी बीजेपी की आखिरी दिवाली- राघव चड्ढा

Raghav Chadha: राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दांडी में गांधी की पवित्र भूमि को उठा लिया है और अगले विधानसभा चुनाव में अश्वेत अंग्रेजों को हराने का संकल्प लिया है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी आईबी ने उन्हें गुजरात चुनाव पर एक ऐसी सर्वे रिपोर्ट दी है, जिससे बीजेपी की नींद उड़ चुकी है। राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है और 2022 बीजेपी की आखिरी दिवाली होगी।

raghav chadha

आम आदमी पार्टी गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा।

मुख्य बातें
  1. गांधी जयंती पर दांडी पहुंचे राघव चड्ढा ने बापू का लिया आशीर्वाद
  2. गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता में हो रहा है लगातार इजाफा- राघव चड्ढा
  3. 2022 होगी बीजेपी की आखिरी दिवाली- राघव चड्ढा
Raghav Chadha: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। रविवार को गांधी जयंती के मौके पर नवसारी जिले के दांडी पहुंचे राघव चड्ढा ने कहा कि आज पवित्र धरा ‘दांडी’ जहां से बापू ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी, वहां बापू का आशीर्वाद लिया। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए गुजरात की जनता को 27 साल की अहंकारी भाजपा सरकार से मुक्ति दिलवाने हेतु दांडी की पवित्र माटी को हाथ में लेकर ‘गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह’ की शुरुआत की।

2022 होगी बीजेपी की आखिरी दिवाली- राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सभी कार्यकर्ताओं ने दांडी में गांधी की पवित्र भूमि को उठा लिया है और अगले विधानसभा चुनाव में अश्वेत अंग्रेजों को हराने का संकल्प लिया है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी आईबी ने उन्हें गुजरात चुनाव पर एक ऐसी सर्वे रिपोर्ट दी है, जिससे बीजेपी की नींद उड़ चुकी है। राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है और 2022 बीजेपी की आखिरी दिवाली होगी।

गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता में हो रहा है लगातार इजाफा- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका नतीजा आगामी विधानसभा चुनाव में देखा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी (BJP) ने अब कांग्रेस (Congress) को जिताने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी का प्रभाव बढ़ रहा है। रणनीति बनाई जा रही है कि कांग्रेस को वोट मिले तो आम आदमी पार्टी हार जाएगी। इस तरह इस बार गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस का गठबंधन है और हम दोनों पार्टियों के खिलाफ खड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited